BAREILLY: बिजली विभाग के स्पेशल चेकिंग अभियान के दौरान लोगों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। रेजिडेंट्स कई बार जांच टीम पर हल्ला बोल चुकी है। रोज की तरह सैटरडे को भी मढ़ीनाथ में टीम एक-एक मीटर की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान लोगों ने टीम का विरोध कर दिया और विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता इतना अधिक बढ़ गया कि आरएएफ के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा। आरएफ के जवानों ने किसी तरह से हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। तब कही जाकर लोगों को गुस्सा शांत हुआ। हंगामा के दौरान रोड जाम की भी समस्या रही।

म् लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई

सैटरडे को जांच टीम द्वारा चेकिंग अभियान म् लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ये लोग इल्लीगल तरीके से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। अब तक चले अभियान के दौरान भ्7 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज कराया जा चुका है।

Posted By: Inextlive