रघुवर दास ने मोरहाबादी के बिरसा स्टेडियम में झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. वह राज्य के दसवें और पहले गैरआदिवासी मुख्यमंत्री हैं. उनके साथ चार मंत्रियों ने भी शपथ ली. इसमें तीन भाजपा और एक आजसू कोटे के विधायक हैं. घने कोहरे की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.

किसने दिलाई शपथ
समारोह सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुआ. राज्यपाल सईद अहमद ने सबसे पहले रघुवर दास को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके बाद कैबिनेट मंत्री के रूप में खूंटी से विधायक नीलंकठ मुंडा, रांची से विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, रामगढ़ से आजसू विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी, हेमंत सोरेन को हराने वाले दुमका से विधायक लुईस मरांडी ने शपथ ली. राज्य में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 12 मंत्री शपथ ले सकते हैं. शेष मंत्रियों को अगले विस्तार में दास मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
राज्य के गठन के बाद अब तक हो चुके 10 मंत्री
उधर, दूसरी ओर दिल्ली में घना कोहरे के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समारोह में शामिल नहीं हो सके. सन 2000 में राज्य के गठन से अब तक 10 मुख्यमंत्री हो चुके हैं इसमें अर्जुन मुंडा और शिबू सोरेन तीन-तीन बार, बाबू लाल मरांडी, मधु कोड़ा व हेमंत सोरेन एक-एक बार पद संभाल चुके हैं.
आजसू गठबंधन ने जीतीं 42 सीटें
गौरतलब है कि 81 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा और आजसू गठबंधन ने 42 सीटें जीतीं. इनमें भाजपा के 37 और आजसू के पांच विधायक हैं. वहीं झामुमो 19 सीटें जीतकर दूसरे नंबर की पार्टी बनी.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma