सेशन कोर्ट के इस ऑर्डर के बाद कि एक्टर रघुबीर यादव को अपनी डायर्वोस्ड वाइफ को 40000 रुपए बतौर एलिमनी देने होंगे शायद अपना ही सांग याद आ रहा होगा कुछ इस तरह कि एलिमनी डायन खाए जात है.


ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सेशन कोर्ट का ऑर्डर रघुबीर यादव की उस अपील के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी अर्निंग इतनी नहीं है कि वो एलिमनी की इस बड़ी रकम का भुगतान अपनी वाइफ को कर सकें. सेशन कोर्ट ने 40 हजार रुपये परमंथ एलिमनी देने के लोअर कोर्ट के डिसीजन को बरकरार रखा है. कडक़डड़ूमा कोर्ट में एडिशनल सेशन मजिस्ट्रेट अनुराधा शुक्ला भारद्वाज ने कहा कि ट्रायल कोर्ट के डिसीजन में कहीं कोई वीक प्वाइंट नहीं है.


यादव ने अक्टूबर 2011 के ऑर्डर को यह कहते हुए चैलेंज किया था कि उनकी एन्युअल इनकम सवा दो लाख रुपये है, जिससे वे इतनी एलिमनी नहीं दे सकते. रघुवीर की वाइफ पूर्णिमा यादव के लॉयर ने कोर्ट में कहा था कि यह अनबिलेबल है कि एक फेमस एक्टर परमंथ 20 हजार रुपये से भी कम अर्न कर रहा है. पूर्णिमा ने बताया कि उनकी 1988 में जबलपुर में शादी हुई थी, लेकिन बाद में यादव ने उन्हें छोड़ दिया. वे बेटे के साथ दिल्ली में रह रही हैं. उन्होंने 2006 में एलिमनी पाने के लिए अपील की थी. रघुवीर यादव ‘पीपली लाइव’, ‘लगान’ समेत कई सक्सेजफुल और फेमस फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुके हैं.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra