रघुराम राजन को आरबीआइ का नया गवर्नर नियुक्त किए जाने का भाजपा ने स्वागत किया है. साथ ही सलाह भी दे डाली कि वह केंद्रीय बैंक की स्वायत्ता से कोई समझौता नहीं करें.


ऊर्जावान युवा हैं रघुरामपूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने कहा ‘मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वह एक ऊर्जावान युवा हैं. मगर उन्हें सरकार के दबाव में नहीं आना चाहिए.’ सिन्हा के मुताबिक, रिजर्व बैंक के मुखिया को उस वक्त खास तौर पर बड़े और कड़े फैसले लेने होते हैं, जब अर्थव्यवस्था की हालत खराब होती है.  आरबीआई के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्तिप्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी रंगराजन ने उन्हें केंद्रीय बैंक के शीर्ष पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति बताया है. योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने कहा कि मुश्किल हालात में राजन को रिजर्व बैंक का मुखिया बनाया गया है. अब अर्थव्यवस्था को दिशा देने की जिम्मेदारी उन पर है.इस्लामिक बैंकिंग की उम्मीद


अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रहमान खान ने उम्मीद जताई कि राजन की नियुक्ति से देश में इस्लामिक बैंकिंग की स्थापना में मदद मिलेगी. इसकी वजह यह है कि उनकी अगुआई वाले वित्तीय सुधार आयोग ने ही इस्लामिक बैंकिंग शुरू करने की वकालत की थी. इंडिया इंक ने भी उनकी नियुक्ति का स्वागत किया है.नई पहल करेंगे बैंकिंग में

उद्योग चैंबर फिक्की की अध्यक्ष नैना लाल किदवई ने कहा, ‘हमारा सौभाग्य है कि अर्थव्यस्था के मौजूदा कठिन दौर में हमें राजन जैसा अर्थशास्त्री गवर्नर के रूप में मिला है.’ एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख के अनुसार, ‘वह हमारे वित्तीय बाजार को संभालने के लिए बिल्कुल उपयुक्त व्यक्ति हैं. उम्मीद है कि वह बैंकिंग क्षेत्र में नई पहल करेंगे.’

Posted By: Satyendra Kumar Singh