अगर राहत फतेह अली खान दोषी साबित होते हैं तो उन्हें स्मगलिंग किए गए पैसों का 300 प्रतिशत जुर्माना देना होगा।

मुंबई (ब्यूरो): मशहूर पाकिस्तानी सूफी सिंगर राहत फतेह अली खान एक गंभीर मुसीबत में फंस गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर पर भारत में फॉरेन करंसी की स्मगलिंग का आरोप लगा है। यही नहीं इस मामले में एंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (प्रवर्तन निदेशालय) की तरफ से उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के उल्लंघन का यह आरोप उन्हें हमेशा के लिए भारत में बैन कर सकता है। 

भारत में शोज हो सकते हैं बैन

सोर्सेज के अनुसार, राहत ने 2,25,000 डॉलर्स की स्मगलिंग की है। उनसे पूछताछ जारी है और अगर वह दोषी साबित होते हैं तो उन्हें स्मगलिंग किए गए पैसों का 300 प्रतिशत जुर्माना देना होगा और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो लुकआउट नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही भारत में उनके शोज पर बैन भी लग सकता है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है

इस मामले में उनका कहना है कि वो अपने ग्रुप के साथ शोज कर रहे थे। इसी वजह से उनके पास इतना कैश था। बता दें कि राहत इससे पहले भी 2011 में दिल्ली एयरपोर्ट पर तकरीबन 1 लाख डॉलर्स के साथ पकड़े गए थे और इसके चलते उन्हें और उनके मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

दे चुके हैं वर्ल्ड टूर की जानकार

वैसे, दो दिन पहले ही राहत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने आने वाले म्यूजिकल वर्ल्ड टूर की अनाउंसमेंट की थी। इस ट्वीट में उन्होंने बताया था कि वो यूएई, सिंगापुर, यूरोप, साउथ अफ्रीका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूके जैसे कई देशों में अपने वर्ल्ड टूर 'मी मायसेल्फ एंड आई' को प्रमोट करने वाले हैं।

बता दें कि राहत फतेह अली खान मशहूर सिंगर नुसरत फतेह अली खान के भतीजे और फारुख फतेह अली खान के बेटे हैं। अपनी सिंगिंग के चलते उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं।

आलिया ने दोगुनी कीमत देकर यहां खरीदा फ्लैट, जानें डबल रकम देने की वजह

अमिताभ की तस्वीर के आगे दे रही थीं पोज, पीछे मुड़ कर देखा तो ऐसे भागीं रेखा

Posted By: Kartikeya Tiwari