2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप को शुरु होने में बस थोड़ा वक्त बचा है। एेसे में सभी टीमें इस बड़े टूर्नामेंट से पहले लय में लौटना चाहेंगी। टीम इंडिया का इस बार वर्ल्ड कप में क्या हाल होगा। इस बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का कुछ एेसा है कहना...

कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम का 2019 वर्ल्ड कप में क्या होगा, इसको लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने भविष्यवाणी शुरु कर दी है। भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे राहुल द्रविड़ ने भी अपनी राय रखी है। द्रविड़ भले ही किसी वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं रहे। मगर विराट सेना को वह इस बार प्रबल दावेदार मान रहे हैं। द्रविड़ ने शुक्रवार को कहा, 'मुझे लगता है टीम इंडिया इस समय काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है। विराट सेना के इस बार चैंपियन बनने के चांस ज्यादा हैं।'

Rahul Dravid rates 🇮🇳's chances at #CWC19!https://t.co/cdH667Blg1

— Cricket World Cup (@cricketworldcup) 1 February 2019


शानदार फार्म में है टीम इंडिया

बताते चलें टीम इंडिया का पिछले एक साल से वनडे रिकाॅर्ड काफी अच्छा रहा है। 2018 में भारत ने साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को उनके घर पर हराया। इसी के साथ एशिया कप भी अपने नाम किया। 2019 की बात करें तो, विराट सेना ने नए साल का शानदार तरीके से आगाज किया। भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर न्यूजीलैंड को उनके घर पर मात दी। ऐसे में जब भारतीय टीम इंग्लैंड में 2019 वर्ल्ड कप खेलने जाएगी, तो सभी टीमों पर भारी पड़ेगी। बता दें इससे पहले इंग्लैंड में 50 ओवर वर्ल्ड कप का आयोजन 1999 में हुआ था। उस टूर्नामेंट में द्रविड़ ने सबसे ज्यादा 461 रन बनाए थे।

बदल चुका है इतना कुछ

इंग्लैंड में वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर द्रविड़ ने कहा, पहले और अब की स्थिति में काफी परिवर्तन आ चुका है। इंग्लैंड में अब बल्लेबाजी में मददगार पिचें बनने लगी हैं। ऐसे में मैच हाई स्कोरिंग हो सकते हैं। यहां की पिचें काफी फ्लैट हैं।' भारत की अंडर 19 और भारत ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ अागे कहते हैं, 'जब हमारी भारत ए टीम यहां खेल रही थी तो लगभग सभी मैचों में 300 का स्कोर बन रहा था। 1999 वर्ल्ड कप की बात करें तो तब सफेद रंग की ड्यूक बाॅल से मैच होते थे, मगर अब कूकाबूरा गेंद इस्तेमाल होती है। ऐसे में रन ज्यादा ही बनेंगे।'

बर्फ से ढका हुआ है पूरा मैदान, जहां खेला जाएगा 2019 वर्ल्ड कप फाइनल
Ind vs Nz 5th ODI : धोनी-कोहली ने खेलना भी शुरु नहीं किया था, तब से वेलिंग्टन में हार रही है टीम इंडिया

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari