आईपीएल में खेलने की चाह रखने वाले खिलाड़ियों के लिये राहुल द्रविड ने एक अच्‍छी सलाह दी है. उनका कहना है कि युवा क्रिकेटरों को रणजी ट्रॉफी को गंभीरता से लेना चाहिए. अगर उनका प्रदर्शन उसमें अच्‍छा रहा तो उन्‍हें आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन की भी तारीफ की.

 

 

खिलाड़ियों पर सबकी नजर 
राजस्थान रॉयल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ का कहना है कि आईपीएल में खेलने की चाह रखने वाले युवा क्रिकेटरों के लिये आईपीएल एक सुनहरा मौका है. यहां पर वह अपना खेल का बेहरत प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को एक बेहतर सलाह भी दी. राहुल का कहना है कि खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी को हल्के में नहीं बल्िक काफी गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने से खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि रणजी में खेलने वाले खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहती है. इससे ही उनके आगे के लिये दरवाजे खुल सकते हैं. ऐसे में साफ है कि अगर रणजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा तो इन्हें आईपीएल में खेलने की उम्मीद नहीं करनी चाहिये.

 

वर्ल्ड कप में खेलने का मौका
इस दौरान राहुल द्रविण ने यह भी कहा कि रणजी के अलावा टी20 के खिलाडि़यों पर भी बेहतर नजर रखी जाती है. इस दौरान हमेशा खिलाड़ी के खेल प्रदर्शन में उसके जुनून, खेलने के तरीके जैसी चीजों पर फोकस किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को उम्मीद बंधायी की कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें अगले वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल जाये. जिससे इसमें वह विश्वस्तर पर अपनी क्षमता को बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. इस दौरान राहुल ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की भी तारीफ की. उनका कहना है कि भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh