जब प्रधनमंत्री मोदी विदेश यात्रा में चीन की मेहमाननवाजी का लुत्फ उठा रहे हैं तब राहुल गांधी देश के किसानों का सच्चा साथी होने का दावा करने के लिए आज तेलंगाना में हैं. जहां वे करीब 15 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे और किसानों की जिंदगी से जुड़े मुद्दों को उठायेंगे.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पदयात्रा के लिए तेलंगाना पहुंच गए हैं. यहां वे तेलंगाना के अदिलाबाद में 25 हजार किसानों के साथ पदयात्रा करेंगे. राहुल गांधी आदिलाबाद में 15 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. इसके बाद शुक्रवार की शाम को एक सभा में किसानों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे स्थानीय किसानों से बातचीत भी करेंगे और उन किसानों के परिवारों को सांत्वना भी देंगे, जिनके बारे में कहा गया है कि खराब फसल के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.पहली बार आए हैं तेलंगाना
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मल्लू विक्रमार्का कर कहना है कि राहुल देश में और खासतौर पर राज्य में किसानों की हालत को समझने के लिए वहां आए हैं. इस बीच पता चला है कि राहुल ने कल रात निर्मल कस्बे में बितायी. 2 जून, 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग राज्य बनने के बाद यह राहुल की पहली तेलंगाना यात्रा है. इसी के चलते वहां आने के इस कदम को पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है. पिछले साल अलग तेलंगाना राज्य के निर्माण का श्रेय लेने और प्रभावी प्रचार अभियान के बावजूद कांग्रेस को राज्य विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए इस यात्रा को एक आवश्यक कदम माना जा है.कल शाम चार बजे यहां के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राहुल ने उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ संक्षिप्त मुलाकात की. ये छात्र रोजगार के मुद्दों पर आंदोलन कर रहे हैं. आज राहुल शाम चार बजे कोराटिकाल गांव में किसानों को संबोधित करेंगे और इसके बाद हैदराबाद लौट आएंगे. इसके बाद वह करीब रात आठ बजे तक दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth