कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश से गरीबी मिटाने का संकल्प लेते हुए ऐलान किया कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश में उनकी सरकार बनी तो देश के करीब 25 करोड़ गरीब लोगों को हर साल 72000 रुपये दिए जाएंगे।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद एक बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी सरकार बनी तो वह देश से गरीबी मिटा देंगे। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद देश के लगभग 25 करोड़ गरीब लोगों को प्रतिवर्ष 72,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी।20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ
कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल ने बताया कि इस मिनिमम इंकम स्कीम का नाम 'न्याय' रखा गया है। इसके तहत 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72,000 रुपये दिए जाएंगे। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह योजना "गरीबी पर अाखिरी हमला" होगी। हम देश में 12000 रुपये महीने की आय वाले परिवारों को न्यूनतम आय गारंटी देंगे।  इस योजना का लाभ करीब 25 करोड़ लोगों को मिलेगा।

राहुल गांधी को केरल से चुनाव लड़ने का न्योता

Posted By: Shweta Mishra