देश के चर्चित सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में हाल ही में विशेष सीबीआई अदालत ने फैसला सुनाया है। एेसे में इस फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है नो वन किल्ड सोहराबुद्दीनपांड्यालोया। जानें राहुल के इस ट्वीट का मतलब है...

कानपुर।  मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने शुक्रवार को देश के चर्चित सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में फैसला सुनाते हुए सभी 22 आरोपियों को साक्ष्यों के आभाव में शुक्रवार को बरी कर दिया था। इस मामले के कुल 38 आरोपी थे। इनमें 16 आरोपी पहले ही बरी हो गए थे। पहले से बरी हुए 16 आरोपियों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पुलिस अधिकारी रहे डीजी बंजारा आदि रहें।

इन्हें किसी ने नहीं मारा
सीबीआई अदालत के इस फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि नो वन किल्ड (किसी की भी हत्या नहीं हुई)।  उन्होंने हरेन पांड्या  सोहराबुद्दीन शेख,  तुसलीराम प्रजापति, जस्टिस लोया, प्रकाश थोम्बरे, श्रीकांत खांडलकर, कौशर बी और सोहराबुद्दीन शेख का नाम लिखा।  इसके बाद सबसे आखिरी में राहुल गांधी ने लिखा कि ये बस मर गए।

जज लोया की मौत के मामले में स्वतंत्र जांच होगी या नहीं एक बड़ा सवाल, आज SC सुनाएगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने लोया केस को लेकर लगाई रोक, अब हाईकोर्ट में नही होगी सुनवाई

Posted By: Shweta Mishra