- 95 फीसद ने पाई सफलता

- 03 सौ टॉपर्स को मिलेगा लैपटॉप

- 2 लाख से अधिक सीटों के लिए एग्जाम

- 3 लाख 60 हजार से अधिक ने दिया एग्जाम

- ग‌र्ल्स कैटेगरी में राजधानी की स्मृति ओझा ने किया टॉप

LUCKNOW : पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2019 का रिजल्ट गुरुवार को आया। इस बार ग्रुप ए इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रयागराज के राहुल कुशवाहा ने प्रदेश भर में टॉप किया है। उन्हें 400 में से 378 नंबर मिले हैं। वहीं ग‌र्ल्स में लखनऊ की स्मृति ओझा ने बाजी मारी है। ओवरऑल मेरिट में स्मृति को छठा स्थान मिला। ग्रुप बी में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में प्रयागराज की दिव्या पटेल, ग्रुप सी में फर्रुखाबाद के अजीत कुमार, ग्रुप डी में अलीगढ़ के नीरज ने टॉप किया है।

वेबसाइट पर रिजल्ट

सभी ग्रुप के कैंडीडेट्स रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं। ऑनलाइन काउंसिलिंग इसी माह शुरू होगी। गुरुवार दोपहर दो बजे बासमंडी स्थित संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद कार्यालय में प्राविधिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव डॉ। सरोज, तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक आरसी राजपूत और शोध विकास एवं शिक्षण संस्थान के निदेशक मनोज कुमार ने नतीजे जारी किए।

94 फीसद हुए पास

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि 26 मई को हुई प्रवेश परीक्षा में 3,60,787 कैंडीडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें 94 फीसद कैंडीडेंट्स पास हुए। अकेले ग्रुप ए में 2,63,776 कैंडीडेंट्स सफल हुए। इनमें महिला कैंडीडेंट्स की संख्या 39,457 हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग में कम से कम 25 नंबर लाने वाले को पास की श्रेणी में शामिल किया गया है। वहीं, ग‌र्ल्स और रिजर्व कैटेगरी के 400 में एक नंबर लाने वाले को भी पास माना गया है।

ग्रुप वाइज - फ‌र्स्ट रैक

ग्रुप नाम जिला

ए राहुल कुशवाहा प्रयागराज

बी दिव्या पटेल प्रयागराज

सी अजीत कुमार फर्रुखाबाद

डी नीरज कुमार अलीगढ़

ई महेश पटेल कानपुर

एफ आनंद कुमार मथुरा

जी अंकित कुमार वर्मा बाराबंकी

एच शिखर त्रिपाठी गोंडा

आई राज जौनपुर

के-1 कृष्ण कुमार लखनऊ

के-2 आशुतोष विश्वकर्मा वाराणसी

के- 3 कुमार अनुराग सिंह गाजीपुर

के-4 राशिद हुसैन भदोही

के- 5 रवि प्रकाश चंदौली

के-6 देव आनंद पटेल वाराणसी

के-7 अर्पिता प्रजापति कानपुर

के-8 अमित कुमार सोनी कानपुर

बाक्स

गु्रप-ए इंजीनियरिंग डिप्लोमा के टॉप 10

1. राहुल कुशवाहा, प्रयागराज

2. सचिन कुमार बिंद, प्रयागराज

3. प्रदीप पटेल, प्रयागराज

4. रामाकांत यादव, प्रयागराज

5. विपीन गुप्ता, बस्ती

6. स्मृति ओझा, लखनऊ

7. पल्लवी जोहरी, बरेली

8. साक्षी पांडेय, वाराणसी

9. नेहा देवी, बांदा

10. आराधना त्रिपाठी

Posted By: Inextlive