गोविंदनगर में नकली देसी घी फैक्ट्री में एसटीएफ का छापा फैक्ट्री मालिक सहित तीन कर्मचारी पकड़े गए भारी मात्रा में नकली देसी घी सीज किया गया।


kanpur@inext.co.inKANPUR : गोविंदनगर में सोमवार को एसटीएफ ने एक फैक्ट्री छापा मारकर भारी मात्रा में नकली देसी घी बरामद किया। एसटीएफ के मुताबिक फैक्ट्री में केमिकल से देसी घी तैयार किया जा रहा था। एसटीएफ ने तीन कर्मियों को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया। खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल लेकर उसे लैब भेज दिया। गोविंदनगर में हमसफर गेस्ट हाउस के पास संगम फूड प्रोडेक्ट नाम से फैक्ट्री है। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में केमिकल से नकली देसी घी बनाकर सप्लाई किया जा रहा है। भाग गए तीन कर्मचारी
एसटीएफ ने मुखबिर की सटीक सूचना पर गोविंदनगर पुलिस के साथ फैक्ट्री में छापा मार दिया। तीन कर्मचारी वहां से भाग गए, जबकि फैक्ट्री मालिक और दो कर्मचारियों को एसटीएफ ने दबोच लिया। एसटीएफ ने मौके से नकली देसी घी और केमिकल बरामद भी कर लिया। इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि शिवाय, संगम समेत कई ब्रांड के नाम घी को पैक कर बेचा जा रहा था। फैक्ट्री मालिक सूरज है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उनके पास घी बनाने का लाइसेंस है कि नहीं। ये लोग पकड़े गएसर्वोदय नगर शिवा अपार्टमेंट निवासी सूरज मेहता, यशोदानगर के सुरेश मिश्रा और इटावा के अरविंद सिंह।



ये लोग फरार हो गए
गोविंदनगर के संजय डारवानी और अभिषेक कपूर।ये सामान बरामद हुआनकली घी बनाने के कई कंटेनर, पैकिंग मैटिरियल।

 

Posted By: Mukul Kumar