- डीएम ने एफसीआई के गोदामों पर मारा छापा, धांधली मिलने पर चार कर्मचारियों पर एफआईआर

kanpur@inext.co.in

KANPUR : डीएम डॉ। रोशन जैकब ने थर्सडे को मरे कम्पनी पुल स्थित एफसीआई के गोदामों पर छापा मारा। स्टॉक रजिस्टर से मिलान करने पर पहले गोदाम में क्0फ्भ् एसबीटी गेंहू और भ्8 एसबीटी चावल स्टॉक क्षमता से ज्यादा मिला। वहीं दूसरे गोदाम में ख्क्ख् एसबीटी गेंहू अधिक और ब्9 एसबीटी चावल कम निकला। जांच में शक्कर का स्टॉक सही पाया गया। धांधली छुपाने के लिए यहां के कर्मचारियों ने डीएम को काफी गुमराह करने की कोशिश की। मगर, डीएम की पैनी नजर और कड़े सवालों के आगे वह ज्यादा देर टिक नहीं सके।

वैरीफिकेशन और स्टॉक में अंतर

छापेमारी के दौरान स्टॉक रजिस्टर और स्टॉक के फिजिकल वैरीफिकेशन में काफी डिफरेंस मिलने पर जमाखोरी का खेल समझते डीएम को देर न लगी। इसके अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उचित दर कोटेदारों को दी गई मात्रा भी संदिग्ध मिली। डीएम ने बताया कि यह पूरा खेल यहां के कर्मचारियों ने खाद्यान्न को अनियमित तरीके से ब्लैक करने के लिए रचा। इसीलिए गोदाम के विपणन निरीक्षण राजेश प्रताप सिंह, विपणन सहायक दीपक कुमार वर्मा, सुशील शर्मा व केके श्रीवास्तव के खिलाफ संबंधित थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा फ्-7 के तहत मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश जारी किये गए हैं।

Posted By: Inextlive