Varanasi: सत्यमेव जयते ने हेल्थ डिपार्टमेंट को जगाया नींद से. प्रशासन ने चार अल्‍ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की. इनमें से दो में गड़बड़ी पायी गयी है.


सत्यमेव जयते ने हेल्थ डिपार्टमेंट को जगाया नींद से


आमिर खान के 'सत्यमेव जयते' ने वाराणसी के हेल्थ डिपार्टमेंट को नींद से जगाने का काम किया। देर से ही सही, जागे डिपार्टमेंट ने शहर के अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर अचानक छापेमारी की। उद्देश्य था कन्या भ्रूण परीक्षण करने वाले सेंटर्स पर लगाम लगाने की। समय से लाइसेंस न रिन्यू कराने वाले सेंटर्स पर शुक्रवार को छापेमारी की गई। दोपहर एक से पांच बजे तक हुए छापेमारी अभियान में लगी पांच सदस्यीय टीम ने शहर के चार अल्ट्रासाउंड सेंटर्स को अपने निशाने पर लिया। इनमें से दो सेंटर्स तो नियम-कानून की जद में रहकर अल्ट्रासाउंड करते मिले। जबकि दो सेंटर्स का लाइसेंस रिन्यू नहीं हुआ था। एक सेंटर पर तो अल्ट्रासाउंड का कार्य नहीं हो रहा था जबकि दूसरे सेंटर पर धड़ल्ले से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था। बताते चलें कि पिछले दिनों डिपार्टमेंट ने सिटी के कुछ अल्ट्रासाउंड सेंटर्स का रजिस्ट्रेशन समय पर रिन्यू न कराने के चलते रद कर दिया था।

एक का लाइसेंस, मशीनें चार


हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने गोदौलिया स्थित निदान केंद्र, लक्ष्मीकुंड स्थित आनंद एक्सरे, रेवड़ी तालाब स्थित भागर्व एक्सरे और लंका स्थित आदित्य एक्सरे एण्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर छापेमारी की। इनमें निदान केन्द्र का लाइसेंस रिन्यू नहीं हुआ था लेकिन वहां अल्ट्रासाउंड भी नहीं हो रहा था। यहां टीम ने सेंटर का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अपने कब्जे में ले लिया। कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच कुछ नोकझोंक भी हुई। वहीं भागर्व एक्सरे और आनंद एक्सरे में टीम को कोई कमी नहीं मिली। टीम को बड़ी गडग़ड़ी आदित्य एक्सरे में समझ में आई। इस सेंटर  का लाइसेंस रिन्यू नहीं था इसके बावजूद यहां एक की जगह चार मशीनों से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था। अधिकारियों के आपत्ति जताने पर कर्मचारियों ने इसका कारण अपनी एक अन्य ब्रान्च की मशीनों को इस सेंटर में ट्रांसफर होना बताया। इस पर टीम ने सेंटर को अपनी बात लिख कर देने को कहा है और आगे जांच के बाद पीएनडीटी एक्ट के तहत इस सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। टीम में एडिशनल सीएमओ डॉ। आरपी तिवारी, एडिशनल सीएमओ डॉ। पीएन रावत, लॉ एक्सपर्ट विजय शर्मा, डॉ। संतोष ओझा और हरेकृष्ण प्रेमी शामिल थे। Report by: Himanshu Sharma

Posted By: Inextlive