VARANASI

VARANASI

रेलवे स्टेशन शिवपुर के प्वाइंट नंबर भ्म् पर वायर मेंटनेंस का कार्य करते समय सोमवार को सुबह क्0.ब्भ् बजे टावर वैगन ट्रैक से उतर गया। जिसे पांच घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक पर वापस लाया जा सका। मौके पर मौजूद स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि प्वाइंट नंबर भ्म् पर (इलेक्ट्रिक वायर मेंटेनेंस) का कार्य चल रहा था कि अचानक टावर वैगन के चार चक्के पटरी से उतर गए। वैगन पटरी से कैसे उतरा अभी इसके कारण का पता नहीं चल सका है। अधीक्षक ने बताया कि इसकी जांच की जायेगी। घटना की जानकारी मिलते ही सिग्नल विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, कैरेज व वैगन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लगभग पांच घंटे की कोशिश के बाद शाम को लगभग ब्.क्भ् बजे सभी व्हील वापस ट्रैक पर चढ़ पाए। इस टावर वैगन के थ्रू वाराणसी से जफराबाद तक ओवरहेड इक्यूपमेंट के मेनटेनेंस का कार्य होता है।

Posted By: Inextlive