व्यापारी सम्मेलन में रेल मंत्री ने व्यापारियों के विकास का किया वादा

बेहतर कानून व्यवस्था में ही सुरक्षित रह सकते हैं व्यापारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: देश के रेल, कोयला एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को व्यापारियों के गढ़ मुट्ठीगंज में आयोजित व्यापारी सम्मेलन व सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यकाल में देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली अगली सरकार में प्रयागराज में मेट्रो ट्रेन भी दौड़ेगी. जो प्रयागराज को मेट्रो सिटी के टक्कर में लाकर खड़ा कर देगी. भाजपा सरकार में व्यापार आसान हुआ है. व्यापारी डर के नहीं, बल्कि खुल के व्यापार कर रहा है. इस प्रक्रिया को आगे भी जारी रखा जाएगा.

गठबंधन स्वार्थी, मोदी सारथी

भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन में रेल मंत्री ने व्यापारियों के विकास की बात की. उन्होंने कहा कि प्रयागराज के व्यापारी खुलकर व्यापार कर सकें, इसलिए प्रयागराज में 22 ट्रेन बढ़ाई गई हैं और कई के स्टापेज बढ़ाए गए हैं. प्रयागराज और यहां के व्यापारियों के विकास के लिए 25 लाख करोड़ कृषि क्षेत्र में निवेश होगा. नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्त नंदी ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन स्वार्थी है. पीएम नरेंद्र मोदी देश के सारथी हैं. मेयर अभिलाषा गुप्ता ने भी अपनी बात रखी. इस अवसर पर प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा, राना चावला, लालू मित्तल, वैद्यनाथ के एमडी व झांसी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा, सतीश चंद्र केशरवानी आदि मौजूद रहे.

Posted By: Vijay Pandey