- बिहियां ले जाना था गांजा, पटना जंक्शन पर ही रेल पुलिस ने दबोचा

PATNA : चेन्नई स्टेशन पर बेंगलुरु से गौहाटी जा रही ट्रेन के स्लीपर कोच में हुए धमाके के बाद गुरुवार को पटना जंक्शन पर रेल पुलिस ने सिक्योरिटी टाइट कर दी। जिसका रिजल्ट भी रेल पुलिस को मिला। रेल पुलिस ने स्पेशल चेकिंग के दौरान बेस्ट बंगाल से बिहार लाए जा रहे गांजा के एक बड़े खेप को पकड़ा। एक अटैची और एक बैग में रखकर गांजा ले जाया जा रहा था। टोटल ब्0 केजी गांजा बरामद किया गया और इस मामले में एक स्मगलर को भी अरेस्ट हुआ।

रेल लाइन पार कर रहा था स्मगलर

स्मगलर अटैची और बैग को लेकर रेल लाइन पार कर प्लेटफॉर्म नंबर फ् की ओर आ रहा था। प्लेटफॉर्म पर आते ही पुलिस ने घेर लिया। पूछताछ में वो घबरा गया। पुलिस ने अटैची से क्0-क्0 केजी का दो पैकेट और बैग से ख्0 केजी का एक पैकेट बरामद किया।

एक अरेस्ट तो दूसरा फरार

मौके से रेल पुलिस ने स्मगलर व आरा के सलेमपुर निवासी संतोष ठाकुर को अरेस्ट किया, जबकि बिहिया के रहने वाला दूसरा स्मगलर रिंकू सिंह पटना-बक्सर पैसेंजर ट्रेन पकड़कर निकल भागा। एसएचओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गांजा की खेप को बेस्ट बंगाल के न्यू कूच विहार से बिहियां ले जाया जा रहा था।

Posted By: Inextlive