VARANASI

जंघई-सरायकंसराय-सुरियावां स्टेशन के नॉन इंटरलाकिंग वर्क के चलते कई ट्रेंस को कैंसिल व डायवर्ट किया गया है। इसमें काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को भी कैंसिल करने का डिसीजन लिया गया है। यह ट्रेन ख्म् मई को वाराणसी कैंट स्टेशन से नई दिल्ली नहीं जाएगी। इसी तरह अगले दिन नई दिल्ली से बनारस आने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी। दूसरी ओर वाराणसी से मुंबई के बीच चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस दो जून को म्0 मिनट रोककर संचालित होगी। उधर ट्रेन को अचानक कैंसिल करने की सूचना मिलते ही पैसेंजर्स में खलबली मच गयी है। कई महीनों से केवी में टिकट का रिजर्वेशन कराए लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है। एक तरफ उन्हें अपना टिकट कैंसिल कराना होगा तो दूसरी ओर अन्य ट्रेन में कंफर्म टिकट पाने के लिए भागदौड़ करना होगा।

ये भी रहेंगी कैंसिल

-अर्चना एक्सप्रेस ख्9 मई से फ् जून तक

-नीलांचल एक्सप्रेस 0क् जून से 0फ् जून तक

-पंजाब मेल ख्म् मई से 0फ् जून तक

-वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी ख्9 मई से 0ख् जून तक

-वाराणसी-देहरादून ख्7 मई से 0ख् जून तक

-सारनाथ एक्सप्रेस ख्7 मई से 0फ् जून तक

-बुंदेलखंड एक्सप्रेस ख्8 मई से 0ख् जून तक

-वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर ख्9 मई से 0ख् जून तक

-प्रतापगढ़ पैसेंजर ख्9 मई से 0ख् जून तक

Posted By: Inextlive