एनईआर के वाराणसी डिवीजन में मनाया गया सेवा दिवस

VARANASI

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वाराणसी डिवीजन में शनिवार को सेवा दिवस मनाया गया। इसमें मंडल महिला समिति व डीआरएम एसके झा द्वारा नामित अधिकारियों ने स्टेशन और ट्रेन में यात्रियों को प्रोवाइड कराए जाने वाली सुविधाओं की जांच की। कई ट्रेन्स के पेंट्रीकार में भी औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान खाद्य पदार्थो के पकाने और परोसने में शुद्धता और स्वच्छता सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अलावा वाराणसी एनईआर डिवीजन के रेलवे स्टेशन पर सफाई, प्लांटेशन के व हॉस्पिटल में श्रमदान किया गया।

यहां भी चला अभियान

कैंट स्टेशन पर रेल कर्मचारियों, अधिकारियों, यात्रियों व पार्सल के ठेकेदारों ने श्रमदान कर स्टेशन परिसर की सफाई की। श्रमदान का नेतृत्व स्टेशन निदेशक आनंद मोहन व सहायक परिचालन प्रबंधक सिद्धार्थ वर्मा ने किया। प्लेटफॉर्म नंबर एक से शुरू हुए इस अभियान में सभी सफाई करते हुए पार्सल परिसर पहुंचे। यहां पड़े स्क्रैप को हटाकर सफाई की। अभियान में धर्मेन्द्र मिश्रा, मदन सिंह, रोहित प्रभाकर, चंद्रदवे यादव आदि रहे। डीएलडब्ल्यू में सेंट जांस एम्बुलेंस बिग्रेड, सिविल डिफेंस और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा जलालीपट्टी गुमटी मार्केट में प्लास्टिक उपयोग निरोधक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।

Posted By: Inextlive