-तूफान का हावड़ा व दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेंस पर भी असर, अलर्ट पर संचालित हो रहीं ट्रेंस

-कैंट स्टेशन से होकर गुजरने वाली विभूति सहित कई ट्रेंस को किया जा रहा मॉनीटर

VARANASI

तितली तूफान ने ट्रेंस को भी डिस्टर्ब कर दिया है। कई ट्रेंस कैंसिल हुई हैं तो कुछ का रूट बदल दिया गया है। कैंट रेलवे स्टेशन से होकर हावड़ा व दक्षिण भारत की ओर संचालित ट्रेंस पर ही इसका असर है। हालांकि यहां से चलने वाली कोई ट्रेंस कैंसिल नहीं हुई हैं। तूफान के प्रचंड रूप लेने के चलते रेलवे हावड़ा से विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली ट्रेंस के संचालन में एहतिहात बरत रहा है। वहीं कुछ के समय या रूट में बदलाव भी किया है।

ताकि न हो कोई अनहोनी

रेलवे ने हावड़ा से दक्षिण भारत के रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों की आवाजाही में एहतियातन बदलाव किए हैं। मौसम विभाग की ओर से इस तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए रेलवे ने भी कमर कस ली है। पैसेंजर्स को कोई परेशानी न हो इसके लिए कैंट स्टेशन की ओर से हावड़ा को भेजी जा रही ट्रेंस को लगातार मॉनीटर किया जा रहा है। दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेंस को नागपुर-बलहारशाह-विजयवाड़ा के रास्ते होकर गुजारा जा रहा है।

ये ट्रेंस हैं इफेक्टेड

-ट्रेन शालीमार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है।

-हावड़ा और चेन्नई की मेन लाइन पर चलने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

-हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस के भी रास्ते को बदला गया है।

परीक्षा भी टली

इसके अलावा रेलवे ने भुवनेश्वर में होने वाली भर्ती परीक्षा को भी टाल दिया है। एग्जाम से रिलेटेड जानकारी के लिए कैंडीडेट्स से रेलवे की वेबसाइट को देखने को कहा गया है।

Posted By: Inextlive