-डेहरी आन सोन में नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के चलते विभिन्न डेट पर नहीं चलेंगी कई ट्रेन्स

VARANASI

रेल पैसेंजर्स की परेशानी बढ़ने वाली है। पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय डिवीजन के डेहरी आन सोन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है, इसके चलते मुगलसराय डिवीजन की कई ट्रेन्स को विभिन्न डेट पर अस्थाई तौर पर कैंसिल किया गया है। इनमें से कई ट्रेन्स कैंट स्टेशन से भी होकर गुजरती हैं।

इन डेट्स पर ये रहेंगी कैंसिल

1-18103-टाटा नगर-अमृतसर जलिया वाला बाग एक्सप्रेस-24 से 29 अक्टूबर तक

2- 18104 अमृतसर-टाटा नगर जलिया वाला बाग एक्सप्रेस-24 से 26 अक्टूबर तक

3-13307-धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्स.- 23 से 29 अक्टूबर तक

4- 13308-फिरोजपुर-धनबाद, गंगा सतलज एक्सप्रेस-23 से 29 अक्टूबर तक

5-18311- संभलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस-24 से 28 अक्टूबर तक

6-18312-वाराणसी-संभलपुर एक्सप्रेस- 25 से 29 अक्टूबर तक

7-1351- कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस- 24 से 30 अक्टूबर तक

8-13152-जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस-22 से 28 अक्टूबर तक

9-22323- कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस- 25 अक्टूबर को

10-22324-गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस- 26 अक्टूबर को

11-12323-हावड़ा-आनंद विहार, टर्मिनल एक्सप्रेस-23 व 26 अक्टूबर को

12-12324- आनंद विहार- टर्मिनल एक्सप्रेस- 25 व 28 अक्टूबर को

13-12875-पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस- 23, 26 और 28 अक्टूबर को

14-12816-आनंद विहार- टर्मिनल -पुरी-नंदन कानन सुपरफास्ट एक्सप्रेस-25 अक्टूबर को

15-12876-आनंद विहार टर्मिनल-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस-28 व 30 अक्टूबर को

16-12817- हटिया-आनंद विहार, नंदन कानन सुपरफास्ट -24, 26 व 28 अक्टूबर को

17-12818-आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस-25, 27 व 29 अक्टूबर को

18-13167-कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस-25 अक्टूबर को

19-13168- आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस-27 अक्टूबर को

20-14223- राजगिरी-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस-23 से 29 अक्टूबर तक

21-14224-वाराणसी-राजगिरी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस-24 से 30 अक्टूबर तक

Posted By: Inextlive