-कैंट रेलवे स्टेशन को मात्र चार स्नान के दौरान दो करोड़ रुपये से अधिक का हुआ इनकम

-अकेले मौनी अमावस्या पर नहान के लिए एक दिन में 42,31037 लाख का बिका रेल टिकट

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

प्रयागराज में लगे कुंभ से रेलवे को बड़ा फायदा हुआ है। अकेले बनारस कैंट रेलवे स्टेशन की बात करें तो इसे सिर्फ चार स्नान के दौरान दो करोड़ से अधिक की कमाई हुई है। मकर संक्रांति से अंतिम स्नान माघ पूर्णिमा को स्नान के लिए कैंट से ट्रेन से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का स्टार्ट हुआ रेला देखते ही बना। इस बार स्नान के लिए इतनी भीड़ उमड़ने के पीछे सरकार की ओर से कुंभ को लेकर की गई जबरदस्त ब्रांडिंग बताई जा रही है। लगभग सभी स्नान पर यहां से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन्स में तिल रखने तक की जगह नहीं थी।

मौनी अमावस्या पर टूटा रिकार्ड

स्टेशन पर सीबीएस पद पर तैनात विनोद यादव के मुताबिक चार फरवरी को मौनी अमावस्या के स्नान के लिए बनारस से प्रयागराज जाने वालों की जबरदस्त भीड़ रही। इसके लिए दो दिन पहले दो फरवरी को कैंट से प्रयागराज जाने के लिए सबसे ज्यादा टिकट की सेल हुई। इस दिन जनरल काउंटर से 30,295 लोगों ने टिकट लिया। जिससे रेलवे को 42,31,037 लाख रुपये का इनकम हुआ। यह तो कैंट स्थित यूटीएस काउंटर से बिके टिकटों का आंकड़ा है। जबकि मंडुआडीह, सिटी, काशी, सारनाथ, शिवपुर रेलवे स्टेशन सहित प्राइवेट एजेंसियों से भी प्रयागराज जाने के लिए हजारों लोगों ने रेल टिकट परचेज किया। टिकट खरीदने वालों की बंपर भीड़ के चलते ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं रही।

रेलवे की झोली में आए करोड़ों

पांच मुख्य स्नान के दौरान वाराणसी जंक्शन से प्रयागराज जाने के लिए टिकट बिक्री का आंकड़ा दो करोड़ रुपये से अधिक का रहा है। इनमें मकर संक्रांति 15 जनवरी, पौष पूर्णिमा 21 जनवरी, मौनी अमावस्या 4 फरवरी, बसंत पंचमी 10 फरवरी, माघी पूर्णिमा 19 फरवरी शामिल है। अभी महाशिवरात्रि का स्नान 4 मार्च को बाकी है। इस तरह इन चारों स्नान के लिए कैंट स्टेशन पर रिकॉर्ड रेल टिकट की सेल हुई। इनमें 15 जनवरी को 23,02,243 रुपये का टिकट, 21 जनवरी को 31,98,679 रुपये, 4 फरवरी को 29,49,544 रुपये, 10 फरवरी को 28,74,510 रुपये, 19 फरवरी को 39,69,718 लाख रुपये की आमदनी हुई।

वर्जन---

कुंभ की भीड़ को देखते हुए एक्स्ट्रा काउंटर, एटीवीएम सहित अन्य इंतजाम किए गए हैं। जिससे श्रद्धालुओं को टिकट लेने में आसानी हुई।

आनंद मोहन, डायरेक्टर

कैट स्टेशन

डेट इनकम पैसेंजर्स

14 जनवरी 17,77,513 17,034

15 जनवरी 23,02,243 17,330

20 जनवरी 39,96,375 26,023

21 जनवरी 31,98,679 23,928

03 फरवरी 33,61,472 24,878

04 फरवरी 29,49,544 24,115

09 फरवरी 36,45,831 27,217

10 फरवरी 28,74,510 22,344

18 फरवरी 33,58,850 29,028

19 फरवरी 39,69,718 32,418

नोट--सभी इनकम लाख रुपये में है।

Posted By: Inextlive