आईआरसीटीसी ने 14 दिन के अंदर पेमेंट करने की दी फेसिलिटी

 

VARANASI : आप भला बिना पैसे के रेल टिकट की बुकिंग के बारे में सोच सकते हैं। टिकट के बुक होते ही आपको पेमेंट करना होता है। लेकिन आईआरसीटीसी ने बिना पैसे के भी टिकट बुकिंग का पैसेंजर्स को ऑप्शन दिया है। हालांकि इसका पेमेंट हर हाल में 14 दिनों में करना ही होगा। वरना टिकट कैंसिल हो जाएगा। इससे रेग्यूलर जर्नी करने वालों सहित नौकरीपेशा लोगों को बहुत फायदा होगा।

 

ई-पे लेटर करेगा हेल्प

आईआरसीटीसी पैसेंजर्स को बिना पैसे टिकट बुक करने की फेसिलिटी दे रहा है। इसके तहत बिना पैसे दिए ही पैसेंजर्स आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। इस टिकट का पैसा आपको 14 दिनों में पेमेंट करना होगा। यह फेसिलिटी उस समय बहुत कारगर साबित हो रही है जिनके पैसे बुकिंग के समय कम पड़ जाते हैं या फिर नौकरीपेशा लोग जिनकी सेलरी कुछ दिनों बाद मिलने वाली है। दरअसल, इसमें ई पे लेटर आपकी हेल्प करता है। जहां से आप बिना पैसे के भी ट्रेन का टिकट बुक सकते हैं।

 

देना होगा 3.5 परसेंट सर्विस चार्ज

ई पे लेटर स्कीम के तहत कोई भी पैसेंजर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बिना किसी भी प्रकार का पेमेंट किए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकता है। जिसके एवज में उसे 14 दिन बाद पेमेंट करने की छूट मिल जाती है। इस फेसिलिटी का लाभ लेने वाले पैसेंजर को 3.5 परसेंट सर्विस चार्ज भी देना पड़ता है। वहीं अगर आप 14 दिन के बाद पेमेंट करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।


ऐसे बुक करें टिकट

 

-आईआरसीटीसी के अपने अकाउंट से फेसिलिटी का लाभ उठा सकते हैं -इस बात का ध्यान रखना होगा कि टिकट क्रेडिट सीमा के अंदर हो

-इसका पेमेंट भी दिए गए नियत समय पर ही करना होगा।

-टिकट बुकिंग के लिए सबसे पहले अपने अकाउंट पर लॉग इन करना होगा।

-इसके बाद अपनी डिटेल की एंट्री करें। बुक नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

-एक नया पेज ओपन होगा यहां पैसेंजर की डिटेल के साथ कैप्चा एंटर कर दें। अब नेक्स्ट लिंक पर क्लिक करें।

-एक और नया पेज ओपन होगा। यहां आपको क्रेडिट, डेबिट, भीम और नेट बैंकिंग और ई पे लेटर का ऑप्शन दिया गया होगा।

-बिना पैसे की बुकिंग के लिए ई पे लेटर पर क्लिक करें। इसका लाभ लेने से पहले आपको ई पे लेटर पर रजिस्टर करना होगा।

Posted By: Inextlive