ट्रेन में घटिया खाना परोसना आईआरसीटीसी इंडियन रेलवे केटरिंग ऐँड टूरिज्म कॉरपोरेशन और नौ केटरर्स को मंहगा पड़ा. इन पर कुल ग्यारह लाख का जुर्माना लगाया गया है. आईआरसीटीसी पर एक लाख रुपये का फाइन लगा है.


कॉक्रोच वाला खाना परोसा गया हाल ही में 21 जुलाई को कोलकाता जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के खानें में कॉक्रोच मिला था. इसके बाद पैसेजंर्स ने काफी विरोध जताया था. लोगों के लिखित में कंप्लेन दर्ज कराए जाने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके अलावा लखनऊ मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस और फिरोजपुर-मुंबई पंजाब मेल में कई दिनों का बासी खाना दिए जाने की शिकायत मिली. खाना बनाते और परोसते समय हाइजीन और दूसरी जरूरी बातों का ध्यान भी नहीं रखा जाता. इसी घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने खाने की जांच-पड़ताल शुरु की. शताब्दी और राजधानी का भी हाल बुरा
इथना ही नहीं शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों में खाने की क्वालिटी घटिया पाई गई. रेलवे ने पश्चिम एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, गोल्डेन टेम्पल मेल और चंडीगढ़ शताब्दी में खाने की जांच की. इस दौरान 13 ट्रेनों में खाने की क्वालिटी घटिया पाई गई. इतनी सारी शिकायतों और हालात के बाद रेलवे ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. अगर कोई केटरर लगातार पांच बार गलती करता है तो उसका लाइसेंस कैंसल कर दिया जाएगा. इसके बाद फिर उस केटरर को कभी रेलवे में केटरिंग का ठेका नहीं मिल पाएगा.

Hindi News from Business News Desk


पांच बार लापरवाही और लाइसेसंस कैंसल Posted By: Shweta Mishra