छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: रेलवे लोको कॉलोनी में सात दिवसीय पहाड़ी पूजा के दौरान रविवार को मां पहाड़ी ने मां काली का रूप धारण कर नगर भ्रमण किया. आठ बजे मां काली का रूप धारण कर अपने भक्तों को आशीर्वाद देने मां पहाड़ी नगर भ्रमण पर निकलीं. नगर भ्रमण का मुख्य आकर्षण खड़गपुर से आए दो नर्तक थे, जो काली की वेशभूषा में अपनी आकर्षक प्रस्तुति के जरिए श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता के चरण पखारकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.

इससे पूर्व प्रात: छह बजे मंदिर का पट खुलते ही माता के दर्शन को श्रद्धालुओं की कतार लग गई. दर्शन करनेवालों में न केवल लोको कॉलोनी, बल्कि शहर के विभिन्न हिस्सों के श्रद्धालु शामिल थे. दर्शन का सिलसिला दोपहर तक चला. फिर माता को पैरंटालू भोजनम अर्पित किया गया. पहाड़ी पूजा कमेटी की ओर से रविवार को महाभोग का वितरण किया गया. इसके लिए पांच क्विंटल भोग तैयार किया गया. भोग का वितरण शाम सात बजे तक चलता रहा.

लिया माता का आशीर्वाद

रविवार को मां पहाड़ी की दरबार में मत्था टेकनेवालों में पोटका की विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद सदस्य किशोर कुमार यादव, सुदीप्तो डे राणा, समाजसेवी वाई ईश्वर राव, एडीएल सोसाइटी के महासचिव मज्जी रवि कुमार, दक्षिण सुशनीगडि़या की पंसस बबिता करूआ, मुखिया काजल हांसदा, उप मुखिया हरीश कुमार व बागबेड़ा के उप मुखिया सुनील गुप्ता व चक्रधरपुर रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशिरंजन मिश्रा आदि शामिल थे.

Posted By: Kishor Kumar