kanpur: रेलवे डिपार्टमेंट को हर दिन लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि ये चूना ट्रेनों में सफर करने वाले डेली पैसेंजर्स लगा रहे हैं. ट्यूजडे को सीआईटी की टीम ने चेकिंग के दौरान रेलवे की आय को नुकसान पहुंचाने वाले लगभग 800 लोगों को पकडक़र उनके खिलाफ कार्रवाई की.


ढाई लाख से ज्यादा जुर्माना वसूलाजानकारी के मुताबिक सीआईटी वीएन पारिख के निर्देशन में कानपुर, अलीगढ़, इटावा, इलाहाबाद, मिर्जापुर सहित कई स्टेशनों के टीटी ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 366 लोगों को विद आउट टिकट, 176 लोगों को बिना बुकिंग के लाखों रुपये का माल ट्रेन में ले जाते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा 327 लोगों को अन्य नियमों को तोडऩे के लिए पकड़ा गया। इस कार्रवाई में 2,89,644 रुपये का जुर्माना वसूला गया।सिक्योरिटी गार्ड के साथ टप्पेबाजी
ट्यूजडे को रेलवे स्टेशन के बाहर एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ हजारों रुपये की टप्पेबाजी हो गई। जानकारी के मुताबिक चौडगरा निवासी नरेश सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। ट्यूजडे को वो स्टेशन से घर जाने के लिए निकला था। बाहर निकलते ही उसने रिक्शा किया। रिक्शे में अपना बैग व अन्य सामान रखा, नरेश ने बताया कि वो दुकान से सामान खरीदने के लिए मुड़ा, तभी रिक्शा वाला पूरा सामान लेकर फरार हो गया।

Posted By: Inextlive