- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यक्षेत्र से हटी जीआरपी पुलिस

- गृह विभाग ने गठित किया रेलवे पुलिस अधीक्षक का पद

DEHRADUN : गृह विभाग उत्तराखंड शासन राजकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक का पद स्वीकृत सृजित किया है। अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अधीन जीआरपी थाने व रिपोर्टिग चौकियां व उनमें काम करने वाले पुलिस कर्मी रेलवे अधीक्षक के अधीन काम करेंगे। इसके लिए अलग से कार्यालय भी हरिद्वार में खोला जाएगा। शासन ने तत्काल प्रभाव से अनंत शंकर ताकवाले सेनानायक ब्म्वीं वाहिनी पीएससी ऊधमसिंह नगर को उनके कार्यभार के अतिरिक्त रेलवे अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। वे इस पद पर क्7 जनवरी तक कार्यभार ग्रहण करेंगे।

ये रेलवे थाने और चौकी

- थाना जीआरपी देहरादून।

- थाना जीआरपी हरिद्वार

- थाना जीआरपी लक्सर

- थाना जीआरपी काठगोदाम

- रिपोर्टिग चौकी जीआरपी ऋषिकेश

- रिर्पोटिंग चौकी जीआरपी रुड़की

- रिपोर्टिग चौकी जीआरपी लालकुआं

- रिपोर्टिग चौकी जीआरपी रामनगर

Posted By: Inextlive