RANCHI : हटिया स्थित रेलवे कॉलोनी में स्टाफ्स जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं। हर दिन भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि कोई हादसा न हो जाए। इस बीच सोमवार को हटिया के स्टाफ कॉलोनी में घर की सीलिंग गिर गई। इसमें एनएन सिंह की पत्नी बाल-बाल बच गई। वहीं पिछले महीने भी सीलिंग गिरने के कारण एक स्टाफ की पत्नी घायल हो गई थी। इसे लेकर अधिकारियों से कंप्लेन भी की गई लेकिन आजतक कोई देखने नहीं आया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या रेल प्रबंधन रिपेयरिंग के लिए बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

जर्जर क्वार्टर्स, गिर रही छत

रांची डिवीजन में कुछ क्वार्टर्स को छोड़कर बाकी सभी स्टाफ क्वार्टर की हालत जर्जर हो चुकी है। किसी की छत गिर रही है तो किसी में पानी की लगातार शिपेज से लोग परेशान हैं। वहीं कई क्वार्टर्स में तो दीवारें भी गिरने लगी हैं। बारिश के कारण घरों में भी पानी घुसने से लोग परेशान हैं। इस वजह से लोग रातों में जागकर चेक करते रहते हैं कि कहीं कुछ हुआ तो नहीं।

Posted By: Inextlive