- प्राइवेट एजेंट को दिए जाएंगे अधिकार

आगरा। अब आपको रेलवे रिजर्वेशन टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पैसेंजर्स की परेशानी को देखते हुए रेलवे सुविधा केन्द्र खोलने जा रहा है।

घर के नजदीक बनेंगे सेंटर

रेल मंत्रालय ने रिजर्वेशन टिकट काउंटर खोलने के लिए प्राइवेट पार्टिसिपेशन को मंजूरी दे दी है। रेलवे द्वारा इन काउंटरों को सुविधा केन्द्र नाम दिया गया है।

नहीं जाना होगा स्टेशन

इन काउंटरों के बन जाने के बाद आपको रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन कराने में आने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। रिजर्वेशन काउंटरों पर कई घंटों तक लाइन में खड़े होने से मुक्ति मिलेगी।

इन्हें अनुमति दी जाएगी

पांच साल से रेलवे की जनरल टिकट विंडो संचालित करने वालों को यह सुविधा के न्द्र खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी। अभी तक इन्हें सिर्फ अनारक्षित टिकट ही जारी करने की अनुमति थी।

अनाधिकृत एजेंटों पर कसेगा शिकंजा

कुछ एजेंट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रिजर्वेशन कराकर टिकट उपलब्ध करा देते थे। ऐसे एजेंटों पर भी शिकं जा कसने की तैयारी की जा रही है। अधिकृत एजेंट ही वेबसाइट से टिकट रिजर्वेशन करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें सॉफ्टवेयर, यूनिक आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive