DEHRADUN: दून रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। एक निजी कंपनी को सीसीटीवी कैमरे लगाने का ठेका दिया गया था, जिसको कंपनी ने पूरा कर दिया है। स्टेशन पर जल्द ही अन्य कैमरे भी लगा दिए जाएंगे।

संदिग्धों पर रहेगी नजर

दून रेलवे स्टेशन अब तीसरी आंख की नजर में होगा। सुरक्षा के अभाव में अब तक स्टेशन में संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पता नहीं चल पा रहा था। अब सीसीटीवी कैमरे लगने से यह सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी। रेलवे स्टेशन में जल्द ही मेटल डिटेक्टर भी लगाए जाएंगे। स्टेशन में सभी लोगों को प्लेटफार्म पर जाने से पहले सुरक्षा से गुजरना होगा।

आरपीएफ-जीआरपी मुस्तैद

हालही में शासन स्तर पर हुई बैठक में फैसला लिया गया कि जीआरपी और रेलवे मिलकर सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। जिससे पूरे स्टेशन पर नजर बनी रहे। इसके अलावा जीआरपी और आरपीएफ पुलिस प्लेटफार्म के अंदर और बाहर तैनात रहेगी।

स्टेशन पर 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक निजी कंपनी को कैमरे लगाने का ठेका दिया गया था। कैमरे लग गए हैं। जल्द ही रेलवे को सुपुर्द कर दिए जाएंगे, वहीं अन्य कैमरे लगाने के फैसले भी लिए गए हैं।

- प्रताप सिंह नेगी, इंचार्ज, आरपीएफ

Posted By: Inextlive