इलाहाबाद मंडल को मिला मोबाइल राहत वैन.

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: इलाहाबाद मंडल में यदि कोई रेल दुर्घटना होती है तो घायलों तक तत्काल राहत पहुंचाई जा सकेगी. इसके लिए इलाहाबाद मंडल को मोबाइल राहत वैन तेजस मिल गया है.

तेजस वैन में होंगे सैकड़ों टूल

-मोबाइल राहत वैन तेजस तेज गति से घटना स्थल पर पहुंचने में सक्षम है.

-आगे की तरफ करीब 15-20 कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

-पीछे की तरफ राहत एवं बचाव कार्य से संबंधित महत्वपूर्ण औजार एवं उपकरण हैं.

इन इक्विपमेंट्स से लैस
डीजल इंजन पॉवर पैक, हाइड्रोलिक हैण्ड पंप, कण्ट्रोल टेबल, हाइड्रोलिक जैक, एक्सटेंशन होस, रि-रेलिंग ब्रिज, एक्सेल पुशर, जनरेटर, लाइटिंग टावर, डिजिटल कैमरा, ऑक्सीजन रेगुलेटर एवं सिलिंडर, अम्ब्रेला, फोल्डिंग टेबल एवं चेयर, मेगा माइक, स्ट्रेचर, इंडस्ट्रियल हेलमेट, फ‌र्स्ट ऐड बॉक्स, ब्लैंकेट, टूल बॉक्स, पानी, डीजल, पेट्रोल, केरोसिन आयल, फायर एक्सटिंग्वीशर, गैस कटिंग उपकरण, वुडेन ब्लाक आदि की व्यवस्था की गई है. रोड मोबाइल राहत वैन कोच, वैगन या इंजन के डीरेल होने पर जल्द से जल्द मौके पर पहुंच सकेगा.

अभी तक नहीं था राहत वैन
अभी तक दुर्घटना होने पर रेलवे के पास अपना कोई राहत वैन नहीं था. इलाहाबाद मंडल केत्रक विभाग द्वारा तेजस को तैयार किया गया. डीआरएम इलाहाबाद अमिताभ के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में तेजस तैयार किया गया.

Posted By: Vijay Pandey