Gorakhpur : सैयद मोदी रेलवे स्टेडिय में सैटर्डे को फुटबाल की फील्ड में एनई रेलवे ने अपनी धमक दिखाई है. फोर्थ तालुकदार मेमोरियल जिला फुटबाल लीग के फाइनल मैच में एनई रेलवे की फुटबाल टीम ने यूपी पुलिस को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. इसमें जीत के हीरो गोल कीपर शकील रहे जिन्होंने आखिरी मौके पर एक गोल बचाकर टीम की दावेदारी को हकीकत में बदल दिया. वहीं अच्छे परफॉर्मेंस के लिए एनई रेलवे के मुकेश को मैन ऑफ द मैच और यूपी पुलिस के हाजी हसन को टुर्नामेंट में ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. विनर टीम को 20 हजार कैश और ट्रॉफी वही रनर टीम को 15 हजार कैश और ट्रॉफी दी गई.


टाई ब्रेकर से हुआ मैच का फैसलासांसे रोक देने वाले फाइनल मैच में दोनों ही टीमों ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी। यही वजह रही कि मैच का फैसला टाई ब्रेकर से हुआ। खेले गए मैच के फस्र्ट हाफ में दोनों ही टीमों की ओर से कई बार अटैक किए, लेकिन कोई भी अटैक गोल में तबदील नहीं हो सका। वहीं दूसरे हाफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। टाइम खत्म होने के बाद टाइब्रेकर से फैसला करने की बारी आई, इसमें भी यूपी पुलिस ने रेलवे को कड़ी टक्कर दी। दोनों ही टीम ने अपने पहले तीन अटैंप्ट को गोल में बदल दिया। चौथे अटैंप्ट में रेलवे के गोलकीपर ने एक गोल बचा लिया, वहीं रेलवे अटैकर ने पांचवां गोल दाग टीम को जीत दिलाई।नेशनल फुटबालर नूरूद्दीन का हुआ सम्मान
फोर्थ तालुकदार मेमोरियल जिला फुटबाल लीग में सिटी के फुटबाल प्लेयर नूरूद्दीन जिसने इंटरनेशनल लेवल पर सिटी को रिप्रेजेंट किया है, उसका सम्मान किया गया। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट इमामबाड़ा स्टेट के मुतवल्ली अदनान फर्रुख अली शाह और स्पेशल गेस्ट जमाल अहमद रहे। वहीं पीएसी कमांडेंट रामपाल सिंह भी मौजूद रहे। गेस्ट का वेलकम फाउंडेशन के सेक्रेटरी अजय यादव ने किया। इस दौरान जलसा बैंड ने अपनी परफॉर्मेंस दी। इस दौरान अनूप कुमार, परशुराम यादव, आशोक गुप्ता, मेहताब खान, मुन्ना, अमर आदि प्रेजेंट रहे।

Posted By: Inextlive