इलाहाबाद को दिल्ली, मुंबई, पूणे व बिहार से जोड़ते हुए छह जोड़ी स्पेशल ट्रेन का ऐलान

ALLAHABAD: दशहरा-दीपावली के साथ ही छठ पर दिल्ली, मुंबई में रह रहे यूपी और बिहार के लोग आराम से अपने घर पहुंच सकें, इसके लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। इसका ऐलान किया गया है। इलाहाबाद से होकर छह जोड़ी ट्रेनें गुजरेंगी।

04044-04043 आनंद विहार-कानपुर-इलाहाबाद-गया स्पेशल ट्रेन चार से 18 नवंबर के बीच तीन-तीन फेरे लगाएगी।

04042-04041 आनंद विहार-कानपुर-इलाहाबाद-जयनगर एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से 20 नवंबर प्रत्येक मंगलवार को छह-छह फेरे लगाएगी।

01455-01456 पूणे-मानिकपुर-इलाहाबाद-मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन पांच नवंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चार-चार फेरे लगाएगी।

04002-04001 आनंद विहार-कानपुर-इलाहाबाद-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को पांच-पांच फेरे लगाएगी।

02053-02054 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मानिकपुर-इलाहाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन दो से 16 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को तीन-तीन फेरे लगाएगी।

04022-04021 आनंद विहार-कानपुर-इलाहाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पांच-पांच फेरे लगाएगी।

Posted By: Inextlive