- अभी दो दिन और रहेगा बारिश का मौसम

- सर्द हवाओं के साथ जारी रहेगी बारिश

Meerut। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश ने एकाएक ठंड को बढ़ा दिया। शनिवार सुबह तक बूंदाबादी पड़ती रही। वहीं सूरज देवता को दर्शन पूरे दिन नहीं हुई। आसमान में बादल छाए रहे। उधर बूंदाबांदी के साथ तेज हवाओं से एकदम से ठिठुरन बढ़ा दी।

-10.6 एमएम बारिश शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक

-14.6 शनिवार को मौसम का अधिकतम तापमान

-11.1 शनिवार को मौसम का न्यूनतम तापमान

ट्रेनों पर असर

शनिवार को दोनों साइड की राज्यरानी रद हो गई। नौचंदी एक्सप्रेस नौ घंटे की देरी से पहुंची। संगम एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से आई।

अगले दो दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा। आसमान पर बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होगी। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।

-ब्रजमोहन, मौसम वैज्ञानिक

Posted By: Inextlive