सिटी में कहीं तेज धूप तो कहीं जमकर हुई बारिशअगले एक हफ्ते तक खूब बारिश होने की संभावना


मौसम ने रविवार को खूब लुका छिपी का खेल खेला। कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश। कुछ ऐसा ही रहा रविवार को राजधानी का मौसम। गर्मी और उमस ने भी लखनवाइट्स को बेहाल कर दिया। हालांकि शाम को हुई बारिश ने कुछ राहत दी।
रविवार को सुबह से ही तेज धूप के साथ उमस थी। कहीं हल्की बारिश थी तो ज्यादातर जगहों पर दिन भर तेज धूप रही.  दिन भर की तपिश के बाद शाम को सिटी में अचानक बादल छा गए और सिटी के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सिटी में 8 मिमी। बारिश रिकार्ड की गई।
खूब होगी बारिश
संडे को राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम आंचलिक विज्ञान केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते के दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना है।

Posted By: Inextlive