RANCHI: संडे की सुबह आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई. सूरज न निकला तो सुबह में ठंडक ज्यादा महसूस हुई और हवाएं भी सर्द लगीं. मार्निंग वॉक करने निकले लोगों को भी मौसम का बदला मिजाज देखकर बाहर निकलने में दिक्कत हुई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यूपी और एमपी में जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर था उसकी वजह से रांची समेत पूरे झारखंड में हल्के बादल छाए हुए हैं. इसकी वजह से बारिश के भी आसार हैं.

 

 

अगले 24 घंटे रहेंगे बादल

संडे को सिटी में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक संडे को रांची में 0.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी ए वदूद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे एमपी और यूपी में रहा है। झारखंड में भी इसका असर रहा है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे तक आसमान में छिटपुट बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश भी होगी।

 

Posted By: Inextlive