मॉनसून तो अभी नहीं आया है लेकिन बारिश का दौर जारी है. अगले 2-3 दिनों में वेदर एक्सपर्ट बारिश की संभावना व्यक्त कर रहे हैं.


देर रात हुई बारिश के बाद थर्सडे को मौसम खुशगवार बना रहा। थर्सडे की सुबह बदली के बीच शीतल हवा के झोंके बहने से लोगों के चेहरे चमक गए। दोपहर में भी बूंदाबांदी हुई। इससे दिन का टेम्परेचर करीब चार डिग्री सेल्सियस गिर गया है। सीएसए मौसम विभाग के मुताबिक थर्सडे को 7.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं चकेरी मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 8.30 बजे तक 15.0 एमएम रेनफॉल हुई है। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ। अनिरूद्ध दुबे ने बताया कि 2-3 दिनों में फिर बरसात होगी.

हो गई परेशानी

खुदी पड़ी रोड्स, गली पिट्स जाम होने के कारण हल्की बारिश भी कानपुराइट्स के लिए परेशानी का सबब बन गई है। रोड्स पर फिसलन हो गई है। वहीं बारिश के बीच इलेक्ट्रिसिटी फॉल्ट होने लाटूश रोड, उर्सला हॉस्पिटल, रतनपुर, विकास नगर, पोखरपुर, कालपी रोड आदि मोहल्लों की बिजली गुल हो गई.

Posted By: Inextlive