-300 वर्ग मीटर से अधिक एरिया वाली बिल्डिंग्स को नोटिस जारी करेगा केडीए

KANPUR: अब तक सो रहे केडीए को मानसून शुरू होने के बाद रेन वाटर हार्वेस्टिम की याद आई है। 300 स्क्वॉयर मीटर से अधिक एरिया वाली बिल्डिंग्स को नोटिस जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही केडीए की टीम रेन वाटर हार्वेस्टिंग और रूफ टॉप सोलर एनर्जी प्लांट्स को लेकर निर्माणाधीन बिल्डिंग्स की जांच भी करेगा। बता दें कि 300 वर्ग मीटर और इससे अधिक एरिया वाली बिल्डिंग में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कंपलसरी है। सिस्टम लगाने की शर्त पर ही नक्शा पास किया जाता है। लेकिन, केडीए कर्मचारी कभी मौके पर जाकर हकीकत चेक नहीं करते हैं।

एनआरआई सिटी की जांच

लखनऊ की अंसल हाईटेक टाउनशिप की जांच कम्प्लीट हो गई है। जांच कमेटी की अध्यक्ष और केडीए वीसी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि टाउनशिप में कई गड़बडि़यां पाई गई हैं। इनमें निर्धारित से कम ईडब्ल्यूएस, एलआईजी भवन बनाना, अप्रोच रोड बनाने में लापरवाही, बंधक भूमि बेच देना आदि शामिल है। केडीए वीसी ने बताया कि आवास विभाग ने कानपुर में बन रही इंटीग्रेटेड टाउनशिप की जांच का आदेश दिया गया है। अगली मीटिंग में रिपोर्ट सौंपनी है। कानपुर में फिलहाल केवल एनआरआई सिटी में निर्माण चल रहा है। जल्द ही इसकी जांच कराकर आवास विकास को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

8 भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा

केडीेए ने 8 भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें अहिरवां में केडीए की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए नरेन्द्र यादव, कल्याणपुर खुर्द में दुर्गा प्रसाद, हरी प्रसाद, सती प्रसाद एवं बाबूलाल शामिल है। इसी तरह तोदकपुर में केडीए जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले रामप्रताप उर्फ लल्लन सिंह, बारासिरोही में अवैध कब्जा करने वाले राजेश सिंह व देवेन्द्र सिंह के खिलाफ केडीए ने मुकदमा दर्ज कराया है। केडीए ऑफिसर एसबी राय के मुताबिक अभी तक भूमाफिया के कब्जे से 540 करोड़ कीमत की 45 हेक्टेयर जमीन खाली कराई जा चुकी है और 60 भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए जा चुके हैं।

Posted By: Inextlive