दुरंतों एक्सप्रेस के गुजरने के बाद स्लाइडर में आई थी खराबी

JAMSHEDPUR : सालगाझुड़ी फाटक में लगा बेरियर तीन घंटा से गिरा होने के कारण जाम में फंसे लोगों ने सोमवार की शाम हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा की सूचना पर मौके पर आरपीएफ के जवान को तैनात कर दिया गया है लेकिन स्लाइडर में खराबी आने के कारण बैरियर को उठाया नहीं जा सका है। शाम करीब 4.50 से आठ बजे तक बैरियर गिरे होने के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी होने लगी है।

कई ने बदला रुट

हुआ यूं कि सोमवार की शाम दुरंतो एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन से छोड़ा गया। ट्रेन की आने की सूचना पर सालगाझुड़ी फाटक के बेरियर को गिरा दिया गया। लेकिन जब ट्रेन वहां से गुजर गई तो स्लाइडर में खराबी आ गई और बैरियर ऊपर नहीं उठ रहा था, बैरियर के पास खड़े वाहन सवारों ने बैरियर को जल्दी उठाने को लेकर हंगामा करने लगे। लेकिन जब उनलोगों को पता चला कि स्लाइडर में खराबी आ गई है, तो जो पैदल लोग थे वे लोग तो वहां से पार हो गए लेकिन जिन लोगों के पास वाहन थे उनलोगों ने अपना रुट बदलना ही सही समझा और कुछ वाहन सवार वहां से लौट कर दूसरे रुट से अपने गंतव्य के लिए चले गए। कुछ लोग वहां ही बैरियर खुलने का इंतजार करने लगे।

Posted By: Inextlive