-रामबाग स्टेशन के पास से एक किशोर को पुलिस ने पकड़ा

-आरोपी सिपाही, कर्मचारी व होमगार्ड को भेजा जेल

ALLAHABAD: राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह से फरार किशोरों में एक अन्य किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खुल्दाबाद पुलिस ने प्रतापगढ़ निवासी एक किशोर को देर रात पकड़ा। इसके बाद उसे फिर से संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। जबकि जांच में जुटी पुलिस की टीमें फरार चल रहे अन्य किशोरों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस को दावा है कि शीघ्र फरार चल रहे सभी किशोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी तरफ घटना में दोषी निलंबित सिपाही, कर्मचारी व होमगार्ड समेत सात लोगों गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद उन्हें नैनी जेल भेज दिया गया।

पांच फरार किशोरों की तलाश जारी

खुल्दाबाद थाने के सामने स्थित राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह के पहली मंजिल की ग्रिल तोड़कर गुरुवार की भोर में सात किशोर बंदी भाग निकले थे। गंभीर अपराध में निरुद्ध इन बंदियों के फरार होने से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंचे अफसरों ने छानबीन की और लापरवाही मिलने पर दो सिपाही, केयरटेकर समेत सात कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। भागे किशोरों की तलाश में इलाहाबाद के अलावा प्रतापगढ़, कानपुर शहर, फतेहपुर और अमेठी जिले की पुलिस से संपर्क साधा गया। सभी जिलों में एक-एक पुलिस टीम भी भेज दी गई। जीआरपी और क्राइम ब्रांच को भी लगा दिया गया ताकि किशोरों को जल्द से जल्द दबोच लिया जाए। देर शाम रामबाग स्टेशन के पास से एक किशोर को पकड़ लिया गया। इंस्पेक्टर खुल्दाबाद रौशन लाल ने बताया कि देर रात प्रतापगढ़ निवासी एक अन्य किशोर बंदी को गिरफ्तार किया गया है। अब केवल पांच बचे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि निलंबित सिपाही अनूप कुमार, सुरजीत कुमार, होमगार्ड विनोद शुक्ला, शीबू कुमार, केयर टेकर शिवजीत, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अर्जुन यादव, जगदीश मिश्रा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया।

Posted By: Inextlive