देश में इन दिनों स्वाइन फ्लू की चपेट में कर्इ राज्य हैं। हिमाचल प्रदेश में जहां 86 मामले सामने आए हैं। वहीं राजस्थान में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 84 पहुंच गर्इ है।

कानपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लू की चपेट में बड़ी संख्या में लोग हैं। शनिवार को उदयपुर और बाड़मेर में दो और लोगों की स्वाइन फ्लू की वजह से मौत हुई है। भारत के कई भागों में एच1एन1 वायरस या स्वाइन फ्लू के कारण इन्फ्लूएंजा में वृद्धि हुई है। राजस्थान में 1 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक 2,289 से भी ज्यादा स्वाइन फ्लू के मरीज पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके अलावा यहां पिछले एक महीने में 84 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों का अस्पताल में उपचार हो रहा है।

स्वाइन फ्लू के 86 मामले सामने आए
हिमाचल प्रदेश में भी बुरा हाल है। यहां स्वाइन फ्लू के 86 मामले सामने आए हैं। हाल ही में यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई है। बैठक में यह बात सामने आई है कि यहां 270 लोगों का स्वाइन फ्लू का परीक्षण हुआ है। इसमें करीब 86 मामले सामने आए हैं। इस दाैरान सीएम ने कहा है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि लोगों को इस बीमारी के लक्षणों, कारणों तथा इलाज के बारे में बताया जाए जिससे कि उन्हेंं समय रहते उपचार दिया जा सके।
एजेंसी इनपुट सहित

ताजनगरी को डरा रहा स्वाइन फ्लू

प्रयागराज में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक

Posted By: Shweta Mishra