Gorakhpur : इस नवरात्र को खास बनाने के लिए सिटी की मार्केट्स सज चुकी हैं लेकिन इस बार मार्केट का हाल कुछ जुदा सा है. इस बार मार्केट में देश भर के स्पेशल आउटफिट्स का कलेक्शन मौजूद हैं इसमें भी सबसे ज्यादा डिमांड राजस्थानी लहंगा और चुनरी की है.


लहंगा-चुनरी संग सजेगी 'लहंगा साड़ी'नवरात्र के जश्न में अलग आउटफिट्स की चमक सबके सामने होगी। इसमें एक तरफ जहां ट्रेडिशनल लहंगा-चुनरी का जलवा कायम रहेगा वहीं दूसरी ओर मार्केट में लहंगा साड़ी भी दस्तक देने को तैयार है। गीता वस्त्र विभाग के प्रोपराइटर संजय शाह की माने तो इस नवरात्र पर लहंगा साड़ी सिटी के लोगों के लिए एक्सक्लूसिव कलेक्शन में से एक होगा। इसकी खासियत भी किसी से बयां करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जैसा कि नाम से ही साफ है कि इस कलेक्शन में लहंगा और साड़ी का मिक्सचर होगा जो फीमेल्स को काफी अटै्रक्ट करेगा। छटा बिखेरेगा 27 मीटर लंबा घाघरा


'टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज हाय रे मेरा घाघरा, बगदाद से लेकर दिल्ली वाया आगरा' घाघरे की धूम इंडिया के साथ ही पूरे बॉलीवुड में छाई हुई है। ज्यादातर मूवीज में भी घाघरे का यूज किया जा रहा है। आउटफिट के तौर पर लोगों की पहली पसंद चुका घाघरा इस बार सिटी में छटा बिखेरेगा। अब आप कहेंगे कि घाघरा है तो इसमें खास क्या है। हम बताते है इस घाघरे की खासियत, यह घाघरा वैसा सिंपल नहीं है जैसा कि आप सोच रहे हैं बल्कि इस घाघरे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका घेरा 5-10 नहीं बल्कि पूरे 27 मीटर लंबा होगा। इसके साथ ही मोती और सजावट जो हैं वह अलग।बॉलीवुड कलेक्शंस की भी धूमएक तरफ जहां बॉलीवुड में देसी लुक छाया हुआ है, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड मूवीज में एक्ट्रेस द्वारा पहने जाने वाले सारी भी इस बार डिमांड में हैं। संजय शाह ने बताया कि पूरी मार्केट में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस द्वारा मूवी के दौरान पहने जाने वाले ट्रेडिशनल और स्पेशल सारीज की मार्केट में बहार आई हुई है। इसमें भी करीना, कटरीना और प्रियंका ने मूवीज में जो साड़ी पहनी है, उनकी खूब डिमांड  है। डिमांड इस कदर है कि कई स्पेशल साडिय़ों की शॉर्टेज भी हो जा रही है।इंडो-वेस्टर्न आउट फिट्स भी डिमांड मेंएक तरफ जहां देसी आउट फिट्स जलवा बिखेर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बाहरी आउट फिट्स की डिमांड भी कम नहीं है। इंडो-वेस्टर्न आउटफिट भी गोरखपुराइट्स को एक नया लुक देंगे। वहीं बिजी लाइफ में सारी पहनने की चाह रखने वाली फीमेल्स के लिए 'झटपट साड़ी' भी मौजूद है। इसकी खास बात यह है कि इसे कोई भी सिर्फ दो मिनट में आसानी से पहन सकता है। इन कपड़ों के साथ लेनिन, कॉटन, गीजा की भी लंबी रेंज अवेलबल है। अवेलबल आटम्स    रेट्सलहंगा साड़ी          2000-2500027 मी। लहंगा        15000-25000

इंडो वेस्टर्न डे्रस     2000-25000लहंगा चुनरी         1500-25000बॉलीवुड कलेक्शन   2000-100000कॉटन                100-1000गीजा                 400-10000इस नवरात्र पर लहंगा साड़ी सिटी के लोगों के लिए एक्सक्लूसिव कलेक्शन में से एक होगा। इस कलेक्शन में लहंगा और साड़ी का मिक्सचर होगा जो फीमेल्स को काफी अटै्रक्ट करेगा। संजय शाह, प्रोपराइटर, गीता वस्त्र विभाग

Posted By: Inextlive