पैंट्री कार में दिए जा रहे घटिया खाने को लेकर पटना आई नेक्स्ट जो मुहिम शुरू की थी उस पर दानापुर के डीआरएम ने भी अपनी मुहर लगा दी है.

आई नेक्स्ट की रिपोर्ट पब्लिश्ड होने के बाद एक कॉमन पैसेंजर के रूप में उन्होंने राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से पटना का सफर किया। इस दौरान उन्होंने अपनी पहचान छिपाए रखी। हालांकि पटना आते-आते उनकी पहचान पैसेंजर्स के सामने उजागर हो ही गई। इसके बाद तो पैसेंजर्स ने उनके सामने शिकायतों की झड़ी लगा दी।

आईआरसीटीसी दानापुर रेल डिवीजन से खुलने वाली राजधानी और गरीब रथ एक्सप्रेस के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में तो यही लोग बढिय़ा खाना सर्व करते हैं। पता नहीं, इस डिविजन की ट्रेनों में ऐसा क्यों करते हैं? सूप में गरम पानी और पाउडर देकर लोगों को सर्व कर रहे हैं, जो पीने के लायक नहीं रहता। पनीर की सब्जी में एक आलू और पनीर के दो टुकड़े के साथ गरम पानी दे देते हैं, जो गले से नीचे नहीं उतरता। कोच में कहीं भी डस्टबिन नहीं होता। दानापुर के डीआरएम एलएम झा ने राजधानी एक्सप्रेस में सफर करने के बाद ये बातें कहीं। उन्होंने इसकी शिकायत आईआरसीटीसी के डायरेक्टर से की है। श्री झा ने कहा कि अपनी पहचान छिपाकर यात्रा करने के दौरान पैसेंजर्स की कई फीलिंग्स से रू-ब-रू होने का मौका मिला।

जारी रहेगा 'चुपके-चुपके' सफर
ट्रेनों में पैंट्री कार के खाने की स्थिति सुधारने के लिए डीआरएम ने अपनी यात्रा जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है। मैं खुद अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा कर रहा हूं। वैसे नीचे के अधिकारियों का उचित सहयोग नहीं मिलने के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है। डिवीजन के 17 सीनियर ऑफिसर्स को 17 ट्रेनों में खान-पान चेक करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। डीआरएम ने कहा कि उन्हें भी सामान्य पैसेंजर्स के रूप में ट्रैवल करके पैंट्री कार के खाने की जांच करने को कहा गया है। राजधानी की जब यह हालत है, तो बाकी ट्रेनों के पैंट्री कार की हालत और भी बुरी होगी।

इधर, आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर आनंद कुमार झा ने बताया कि सोमवार को वे नई दिल्ली-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस में खाने का मुआयना कर रहे हैं। राजधानी एक्सप्रेस में पैसेंजर्स की फीलिंग्स को लेकर आनंद कुमार ने कहा कि पैसेंजर्स एक ही प्रकार के सूप और आइसक्रीम से बोर हो गए हैं। इसमें वे बदलाव चाहते हैं। इसके अलावा मेन्यू में बिहारी डिश-जैसे मखाने की खीर, लिट्टी-चोखा की डिमांड करते हैं। इस पर आनंद कुमार ने कहा कि हेड ऑफिस से अप्रूवल मिलते ही इसे तुरत लागू कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive