Buzz is that Rajini has promised to get his daughter and son-in-law out of a major financial mess after their film 3 bombed at the box-office.

ज्यादातर ये माना जाता है कि भले ही फिल्म फ्लॉप हो जाए, मगर फिल्म के एक्टर पर इस लॉस का ज्यादा असर नहीं होता. रजनीकांत सिर्फ अकेले बंदे हैं जो डिस्ट्रिब्यूटर के लॉस को अपने सिर पर ले लेते हैं. रजनी ने एक बार पहले भी अपनी एक फिल्म के ना चलने के बाद डिस्ट्रिब्यूटर्स के साथ कम्पेनसेट किया था. रजनी एक बार फिर से ऐसा करने जा रहे हैं. इस बार वह ऐसा करेंगे अपनी बेटी ऐश्वर्या और दामाद धनुष की फिल्म 3 के लिए. शायद ऐसा इसलिए क्योंकि डिस्ट्रिब्यूटर नैटी कुमार ने फिल्म के तेलुगू वर्जन में करीब 6 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए थे. फिल्म के डूब जाने पर उन्हें पैनिक अटैक आ गया.


Money matters


एक सोर्स ने बताया कि नैटी ने करीब 4 करोड़ रुपए में तेलुगू वर्जन के राइट्स खरीदे थे. ये डिसीजन उन्होंने ‘कोलावरी’ सांग के इतने हिट हो जाने के बाद लिया. हालांकि फिल्म के डूब जाने के बाद डिस्ट्रिब्यूटर को काफी लॉस हुआ. एक न्यूजपेपर में उनके स्टेटमेंट के मुताबिक, ‘3 के तेलुगू वर्जन के लिए मैंने 4.3 करोड़ रुपए दांव पर लगा दिए. हालांकि मुझे पता था कि आंध्र प्रदेश में धनुष का मार्केट 10 लाख रुपए से भी ज्यादा नहीं है. मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मुझे सुपरस्टार रजनीकांत के फैमिली मेम्बर्स पर काफी भरोसा था.’ कहने की जरूरत नहीं कि रजनीकांत को इस तरह की बातें रास नहींआईं.


Daddy cool


सोर्स का कहना है, ‘ऐश्वर्या और धनुष पर नैटी का ये कमेंट रजनी सर को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने नैटी तक खबर पहुंचा दी कि वह उनके लॉस के साथ कम्पेनसेट करेंगे.’ नैटी ने फिल्म ना चलने का ब्लेम धनुष, श्रुति हासन और डायरेक्टर ऐश्वर्या के एटिट्यूड पर भी लगाया. उनके एक स्टेटमेंट के मुताबिक, ‘धनुष और ऐश्वर्या ने 1 अप्रैल को प्रमोशन के लिए हैदराबाद आने का अपना प्रॉमिस पूरा नहीं किया. इसके अलावा उन्होंने फिल्म का प्रीमियर शो भी अटेंड नहीं किया. इन सबकी वजह से मुझे बहुत लॉस उठाना पड़ा.’

Posted By: Garima Shukla