केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि हनुमान जी सबके उन्हें जाति-धर्म में न बांटें। इसके अलावा उन्होंने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हनुमान जी की जाति-धर्म को लेकर की जा रही टिप्पणियों को खारिज करते हुए कहा कि हनुमान जी सभी के हैं, उन्हें किसी जाति या धर्म में नहीं बांटा जाना चाहिए। केजीएमयू में आयोजित कार्यक्रम के बाद राजनाथ ने मीडियाकर्मियों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रुद्र का अवतार माने जाने वाले हनुमान जी के प्रति सभी की श्रद्धा है और वह सभी के हैं।नसीरुद्दीन शाह के बयान को बताया गलत
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां हिंदू व मुसलमान दोनों साथ-साथ रहते हैं। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। ऐसे में यह कहना गलत है कि किसी को कोई भय है। पिछले दिनों फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बयान दिया था कि देश में अब डर लगने लगा है। कई जगह पर पुलिस अफसरों की मौत के बजाय गाय की हत्या को महत्व दिया जा रहा है।

युवा कुंभ में बोले सीएम याेगी, अयोध्या में राम मंदिर हम ही बनाएंगे

Posted By: Shweta Mishra