चीन में होने वाली पहली एशियाई पुरुष चैम्पियंस ट्रॉफ़ी हॉकी प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. एक बार फिर टीम की कमान राजपाल सिंह को सौंपी गई है.

इस साल अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता के समय राजपाल सिंह की जगह अर्जुन हलप्पा को कप्तान बनाया गया था। बंगलौर में दो दिवसीय ट्रॉयल के बाद हॉकी इंडिया के चयनकर्ताओं कर्नल बलबीर सिंह, बीपी गोविंदा और एबी सुब्बैया ने टीम की घोषणा की। ट्रॉयल के समय सरकारी पर्यवेक्षक हरबिंदर सिंह और दिलीप टिर्की भी मौजूद थे।

टीम
18 सदस्यीय इस टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं। भारतीय हॉकी टीम में अर्जुन हलप्पा, शिवेंद्र सिंह, धरमवीर, भरत चिकारा और तुषार खांडेकर जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं, क्योंकि वे घायल हैं। इस टीम में दो गोलकीपर, तीन डिफ़ेंडर, पाँच मिडफ़ील्डर और आठ फ़ॉरवर्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

ये प्रतियोगिता तीन से 11 सितंबर तक खेली जाएगी। पिछले एशियाई खेलों की छह शीर्ष टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। भारत के अलावा पाकिस्तान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और चीन की टीमें इसमें शामिल हो रही हैं। भारत की टीम अपना पहला मैच मेज़बान चीन से तीन सितंबर को खेलेगी।

Posted By: Inextlive