हिंदी फिल्मों के फेमस एक्टर कॉमेडियन राजपाल यादव को दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. राजपाल यादव पर 5 करोड़ रुपए से जुड़े फैक्ट छुपाने का चार्ज है. हाईकोर्ट ने राजपाल यादव की वाइफ को भी कस्टडी में लेने के लिए कहा है.


राजपाल के अगेंस्ट दिल्ली के एक बिजनेस मैन ने चीटिंग का केस रजिस्टर कराया था दरअसल राजपाल यादव ने अपनी फिल्म 'अता-पता-लापता' के लिए 5 करोड़ रुपए का लोन  लिया था. राजपाल ने कोर्ट से कहा था कि वो ये पैसे बिजनेसमैन को लौटा देंगे लेकिन वो डिनॉय कर गए. इससे नाराज कोर्ट ने राजपाल को पुलिस कस्टडी में भेज दिया.कल भी केस की हियरिंग हुई थी. जब कोर्ट ने राजपाल यादव के लॉयर से पूछा कि राजपाल यादव कहां हैं और कोर्ट क्यों नहीं आए तो लॉयर ने कहा कि राजपाल यही हैं लेकिन आज आ नहीं पाएंगे. इसके बाद कोर्ट ने हियरिंग  के लिए आज की डेट डिसाइड की थी, लेकिन राजपाल यादव आज भी कोर्ट में नहीं आए. जिसके बाद कोर्ट ने राजपाल को कल्पिट मानते हुए 10 दिन के लिए जेल भेज दिया.

Posted By: Kushal Mishra