AGRA . उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बीच दरार पड़ गई है. इससे दोनों स्टेट के रोडवेज डिपार्टमेंट्स के बीच टेंशन पैदा हो गई है. पैसेंजर्स को लेकर जो कॉट्रेक्ट हुआ था वह करार भी टूट गया है इससे आगरा रोडवेज को काफी नुकसान हो रहा है. हालांकि दोनों स्टेट की रोडवेज में दरार पडऩे की वजह से पŽिलक की बल्ले-बल्ले हो रही है. राजस्थान की बसों में महिला और सीनियर सिटीजन को किराए में 30 परसेंट की छूट मिल रही है. पैसेंजर्स राजस्थान रोडवेज में सफर कर रहे हैं और यूपी की बसें घाटा झेल रही हैं.


राजस्थान ने तोड़ा करार  यूपी और राजस्थान रोडवेज के  बीच किलोमीटर और किराए को लेकर करार हुआ था, इसके अनुसार दोनों स्टेट की बसें समान दूरी का एक किराया वसूलेंगे और बस का रूट भी बराबर होगा। राजस्थान रोडवेज ने इस करार को तोड़ दिया। यूपी रोडवेज के अधिकारी इसको लेकर परेशान हैं और उन्होंने राजस्थान रोडवेज के अफसरों को लैटर जारी कर अपनी सीमा तक ही छूट देने की बात कही है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने भी कही थी डिस्काउंट की बातराजस्थान की सरकारी बसों में  महिला और सीनियर सिटीजन को डिस्काउंट मिलने के बाद यूपी के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने भी इन पैसेंजर्स को डिस्काउंट देने की बात कही थी। लेकिन इससे होने वाले घाटे को झेलने का वजन रोडवेज पर डाल दिया। इससे रोडवेज ने अपने हाथ खड़े कर लिए और डिस्काउंट खटाई में पड़ गया। विभाग अब इस मामले को दोबारा शासन के सामने लाएगा।
-राघवेंद्र सिंह, एआरएम रोडवेजराजस्थान सरकार को पत्र भेजा है। आए दिन सवारियां कम हो रही हैं। डेली लाखों का घाटा झेलना पड़ रहा है.

Posted By: Inextlive