RANCHI: राजू मलार मेरी गर्लफ्रेंड के साथ 5-6 दिनों से अवैध संबंध बना रहा था। यह मुझे नागवार गुजरा और दोस्तों के साथ मिलकर उसका कत्ल कर दिया। 18 जुलाई को धुर्वा के मौसीबाड़ी मलार कोचा निवासी राजू मलार (19 वर्ष) हत्याकांड में लीची बगान निवासी छोटू मलार समेत उसके पांच साथियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने मामले में गिरफ्तार पांचों अपराधियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चापड़, स्टील का चाकू भी बरामद कर लिया है।

ऐसे खुला हत्याकांड का राज

सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर छापेमारी दल का गठन किया गया था। इसके बाद टीम ने लीची बगान जगन्नाथपुर निवासी अजय कुजूर, अकेला मलार व छोटू मलार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इन्हीं तीनों के बताने पर अन्य दो आरोपी जगन्नाथपुर रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले राजकुमार चौहान व बिरसा चौक, कटहर कोचा निवासी अंकित लकड़ा को भी दबोचा गया। फिर सभी की निशानदेही पर लैट्रिन घर में छिपाकर रखे गए हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपी

1. अजय कुजूर उर्फ अजु (20 वर्ष), पिता स्व। नारायण कुजूर, पता लीची बगान, जगन्नाथपुर थाना, जिला रांची।

2. अकेला मलार उर्फ अकेला (19 वर्ष), पिता राम किशन मलार, पता लीची बगान, जगन्नाथपुर थाना, जिला रांची।

3. छोटू मलार (20 वर्ष), पिता स्व। होजा मलार, लीची बागान

4. राज कुमार चौहान उर्फ लंबू (25 वर्ष) पिता किशोर सिंह, पता जगन्नाथपुर रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे झोपड़ी, थाना जगन्नाथपुर। जिला रांची।

5. अंकित लकड़ा (20 वर्ष), पिता स्व। कमल लकड़ा, पता बिरसा चौक, कटहर कोचा, थाना जगन्नाथपुर, जिला रांची।

बरामद हथियार

1. एक लोहे का चापड़ (दाव) नुकीला एवं धारदार।

2. एक स्टील का काला मुठा लगा नुकीला एवं धारदार चाकू।

Posted By: Inextlive