अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके पहले इस मामले की सुनवार्इ 4 जनवरी को हुर्इ थी।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। आज देश के चर्चित मामले अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी हैै। इस मामले की सुनवाई प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ करेगी। इस सविंधान पीठ में न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे, न्यायमूर्ति एन वी रमना, न्यायमूर्ति यू यू  ललित और न्यायमूर्ति डी वाई  चंद्रचूड़ भी हैं। इसके पहले इसकी सुनवाई बीते 4 जनवरी को होनी थी लेकिन उस दिन यह सुनवाई महज मिनट भर चली।
सुनवाई से पहले इस पीठ का गठन किया जाएगा
इस दाैरान सुप्रीम कोर्ट प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई व न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ ने कहा था कि इस मामले में आगे का आदेश 10 जनवरी, 2019 को  उपयुक्त पीठ द्वारा पारित किया जाएगा। सुनवाई से पहले इस पीठ का गठन किया जाएगा। बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 2010 में दिए अपने फैसले में अयोध्या की विवादित जमीन को तीन पक्षों में बराबर बांटने का फैसला सुनाया था। इसमें एक पक्ष रामलला दूसरा पक्ष निर्मोही अखाड़ा और तीसरा सुन्नी वक्फ बोर्ड था। हालांकि यह फैसला किसी को मंजूर नही है।

युवा कुंभ में बोले सीएम याेगी, अयोध्या में राम मंदिर हम ही बनाएंगे

'अयोध्या में सिर्फ राममंदिर बनेगा' : केशव मौर्य

Posted By: Shweta Mishra